बेटी घर की आस है, बालिका दिवस पर बेटियों ने सुनाए गीत, श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान ने किया आयोजन
इटावा-राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरविया टोला नालापार में कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय की छात्राओं ने बालिकाओं पर गीत सुनाए।कार्यक्रम में छात्रा जोया ने ‘बेटी घर की आस है ‘ कविता सुना कर भावुक कर दिया। अलीना, प्रिया, करीना, आयशा, आलिया, शाहीन,…

