भिण्ड 19 अप्रैल 2025/विदेश मंत्रालय एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र भिण्ड का लोकार्पण समारोह नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की अध्यक्षता तथा विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में कम्यूनिटी हॉल मेला ग्राउण्ड के पास भिण्ड में आयोजित किया गया।
अतिथियों द्वारा डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र भिण्ड पर बना प्रथम पासपोर्ट श्रीमती एकता कपूर को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय एवं विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्य डाकघर बजरिया मोहल्ला भिण्ड पहुंचकर डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र भिण्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल भोपाल श्री विनीत माथुर, संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी विदेश मंत्रालय नई दिल्ली डॉ. के.जे. श्रीनिवास, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) म.प्र. परिमंडल भोपाल श्री पवन कुमार डालमिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल श्री शितांशु चौरसिया, अधीक्षक डाकघर चंबल संभाग मुरैना श्री डी.एस. चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि आज भिण्ड जिले के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है, आज डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन हुआ है। भिण्ड में पासपोर्ट सेवा केंद्र का खुलना इस जिले के लिए एक बड़ी सौगात और उपलब्धि है। जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत होने से विदेश जाने के इच्छुक नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में समय और धन दोनों की बचत होगी। पासपोर्ट बनाने के लिए जिले के नागरिकों को अब कहीं नहीं जाना पड़ेगा। भिण्ड में पासपोर्ट केंद्र बन जाने से इस जिले के व्यापारियों, छात्र-छात्राओं एवं पर्यटकों को लाभ होगा। इससे जिले के विकास को गति मिलेगी और व्यापार, व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि समय बदल रहा है, समय के साथ हम सब बदल रहे हैं और भिण्ड भी बदल रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज जी का सपना था कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केन्द्र बनेगा, आज उनका संकल्प देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हम सब पोस्ट ऑफिस का नाम तक भूल चुके थे लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से हमारा पोस्ट ऑफिस पुनर्जीवित होकर पासपोर्ट, आधार कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर समाज के क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े और विशेष कार्य कर रहा है। उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों से कहा कि तहसील स्तर पर जहां-जहां पोस्ट ऑफिस की शाखा है, वहां पासपोर्ट सेवा केन्द्र का प्रचार-प्रसार जरूर होना चाहिए।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का अवसर है, जिले में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ हुआ है। मध्यप्रदेश में 24 पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का शुभारंभ हो चुका है, 25वां पासपोर्ट सेवा केन्द्र भिण्ड जिले में खोला गया है।
उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र से भिण्ड एवं दतिया जिलों के साथ-साथ अन्य समीपवर्ती जिलों की जनता भी लाभान्वित होगी।
उन्होंने कहा कि केंन्द्र सरकार द्वारा भिण्ड जिले को एक नई सौगात दी गई है। यह सौगात जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के बनने से जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि जिले के नागरिकों को जब पासपोर्ट की जरूरत पड़ती थी तो भोपाल तक जाना पड़ता था और महीनों चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज भिण्ड जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र हमारे जिले में भी शुरू हो गया है, इसके जरिए आम नागरिक आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकेगा।
कार्यक्रम को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल भोपाल श्री विनीत माथुर, संयुक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी विदेश मंत्रालय नई दिल्ली डॉ. के.जे. श्रीनिवास, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) म.प्र. परिमंडल भोपाल श्री पवन कुमार डालमिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल श्री शितांशु चौरसिया, अधीक्षक डाकघर चंबल संभाग मुरैना श्री डी.एस. चौहान ने भी संबोधित किया