
कलम को अनुभव की स्याही से समर्थ बनाएं आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज, टोंक में शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी संपन्न
टोंक 28 जुलाई ।परम पूज्य वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में रविवार 27 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से 20वीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज का आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी समारोह के अंतर्गत “शांति समागम राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी” भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय…