बूंदी, 3 अक्टूबर।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार ने बताया कि राणा प्रताप मीरा पन्ना धाय के तप त्याग ओर साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत की हाड़ी रानी की कर्म भूमि छोटी काशी के नाम से सुविख्यात धर्म प्राण नगरी बूंदी में दिनांक 0 1 अक्टूबर कोअन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सुदामा सेवा संस्थान में आयोजित समारोह में जैन गजट संवाददाता एवं कर सलाहकार व खण्डेलवाल सरावगी समाज के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र काला को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बूंदी विधायक व पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रविन्द्र काला को यह सम्मान समाज में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी अर्पित जैन ने वरिष्ठजन के जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाते रहे हैं। इस सम्मान के लिए सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश जैन, खण्डेलवाल सरावगी समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाटनी, समाजसेवी राजेन्द्र रांवका सहित समाज के बंधुओं ने बधाई प्रेषित की है।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार
9414764980
जैन गजट संवाददाता रविन्द्र काला का अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भाव भीना अभिनंदन

