क्यूबा के राजदूत ने किया कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में जताई इच्छा

ग्वालियर। क्यूबा के राजदूत जुआन कार्लोस मारसन एगुईलेरा और उनकी पत्नी ने आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. मृदुला बिल्लोरे तथा निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. संजय शर्मा से भेंटकर विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।

राजदूत ने विश्वविद्यालय की नव निर्मित आलू एरोपोनिक यूनिट, बायोटेक्नोलॉजी सेंटर, हाइड्रोपोनिक यूनिट, आईएफएस मॉडल तालाब एवं अन्य इकाइयों का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय में चल रहे बायोटेक्नोलॉजी में किये जा रहे शोधकार्यों के विषय में यंग प्रोफेशनल समृद्ध ढोले ने विस्तृत जानकारी दी। राजदूत और उनकी पत्नी ने नवीन शोध कार्यों को देखकर प्रभावित हुए और पुनः भ्रमण की इच्छा जाहिर की।

उन्होंने फरवरी माह में क्यूबा में आयोजित होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं उच्च शिक्षा संगोष्ठी में विश्वविद्यालय प्रबंधन को शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।

इस दौरान राजदूत ने मिलेट्स, जैविक खाद, नैनो फर्टीलाइजर, ऑर्गेनिक फूड, ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव दृष्टिगत रखते हुए रणनीतिक संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विश्वविद्यालय से शिक्षा एवं शोध संबंधी अनुबंध तथा विद्यार्थी व फैकल्टी विनिमय एवं उनके क्षमता विकास के कार्यक्रमों में सहभागिता की संभावना पर भी विचार किया।

राजदूत ने बताया कि क्यूबा में लोग तेजी से गाँव से शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। यदि वहां भी कृषि विश्वविद्यालय की तरह स्थानीए स्तर पर उन्नत बीज, शोध आधारित तकनीक और नवाचार संबधी जानकारी प्रदान की जाए तो किसान लाभान्वित होंगे और पलायन को रोका जा सकेगा।

भ्रमण से पहले उन्हें अधिष्ठाता कृषि संकाय की ओर से ‘कुसुम जल’ पिलाया गया तथा उसकी औषधीय खूबियों से अवगत कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के कार्यों की जानकारी ग्वालियर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने दी। साथ ही, राजदूत ने इनक्यूबेशन सेंटर की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । स्टार्टअप्स और एफपीओ के विकास में इनक्यूबेशन सेंटर के योगदान एवं भूमिका के बारे जानकारी सीइओ डॉ आदित्य सिंह ने दी ।

राजदूत ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए क्यूबा और कृषि विश्वविद्यालय के बीच कृषि शिक्षा व अनुसंधान में सहयोग बढ़ाने की मजबूत इच्छा व्यक्त की।

Please follow and like us:
Pin Share