बच्चों के शिक्षा का स्तर जांचने कराएं टेस्ट – कलेक्टर शासकीय हाईस्कूल विजपुरी का किया निरीक्षण

भिण्ड 09 जनवरी 2026/ भिण्ड के कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल विजपुरी का निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों और स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, सीईओ जनपद भिण्ड सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने विद्यालय के बच्चों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता परखी। उन्होंने आगामी परीक्षाओं की तैयारी तथा अपेक्षित प्रतिशत अंकों के बारे में भी पूछा और पढ़ाई की प्रगति के बारे में विस्तार से जाना। छात्रों के उत्तरों से संतुष्ट न होने पर प्राचार्य को शिक्षा स्तर सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा नियमित मूल्यांकन सुनिश्चित हो।
विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर कलेक्टर ने कक्षा कक्षों, शौचालय तथा रसोई का मुआयना किया तथा गंदगी, टूटे-फूटे फर्नीचर तथा रखरखाव की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार के आदेश दिए। विशेष रूप से परिसर में बनी अनुपयोगी दीवारों को हटाने, साफ-सफाई कराने, छात्रों के लिए पर्याप्त बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने तथा शिक्षा स्तर जाँचने हेतु टेस्ट आयोजित करने के निर्देश सीईओ जनपद भिण्ड को दिए।

Please follow and like us:
Pin Share