भिण्ड 09 जनवरी 2026/ कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी के मागदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री रेखा सोनी, श्रीमती रीना बंसल एवं श्रीमती किरन सेंगर ने ग्राम -गहेली, तहसील- मेहगाँव स्थित मुकेश राठौर की डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर मौके से मिलावटी दूध तैयार करने वाले पदार्थ आर.एम. कैमीकल, लिक्विड ग्लूकोज, रिफायंड सोयाबीन ऑयल को जप्त कर दूध, आर.एम. कैमीकल, लिक्विड ग्लूकोज, रिफायंड सोयाबीन ऑयल के नमूने जांच वास्ते लिये गये। जिसमें आर.एम. कैमीकल 34 कि.ग्रा., लिक्विड ग्लूकोज 12 कि.ग्रा., रिफायंड सोयाबीन ऑयल 24 कि.ग्रा. एवं दूध 600 लीटर मौके पर संग्रहित पाया गया।
डेयरी संचालक मुकेश राठौर मौके पर खाद्य लायसेंस भी नहीं दिखा सके, डेयरी पर खाद्य लायसेंस नहीं पाये जाने एवं डेयरी पर मिलावटी दूध तैयार करने के लिए पाये गये अपद्रव्य के आधार पर डेयरी परिसर को सील्ड किया गया।
मिलावटी दूध तैयार करने वाले विक्रेता को खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा: डेयरी को किया सील्ड

