मुख्यमंत्री ने किया पुस्तक “वंदे मातरम्-एक क्रांति गीत का साहित्येतिहासिक अध्ययन” का विमोचन
भोपाल 07 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वंदे मातरम् हर भारतीय की चेतना का स्वर है। यह सिर्फ राष्ट्रगीत नहीं, हमारा प्राण गीत भी है। वंदे मातरम वह उद्घोष है जिसने पराधीन भारत की धमनियों में स्वाभिमान का रक्त प्रवाहित किया। वंदे मातरम् ने देश में आजादी का अलख जगाया।…

