भोपाल- भारत वर्षीय जैन समाज का विश्व प्रसिद्ध टोंग्या जी वाला परिचय सम्मेलन आज बड़े ही उत्साह उमंग के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। संयोजक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में विदेश से युवा प्रत्याशी आनलाइन शामिल होंगे। दद्दू ने कहा कि
दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा तीन दिनी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज शनिवार से जवाहर चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर में शुरू हुआ। परिचय सम्मेलन में यूके, कनाडा, कुवैत, नार्वे, इटली, मलेशिया, जिम्बाम्बे आदि देशो में बसे युवाओं ने भी इसके लिए पंजीयन कराया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या एवं महामंत्री इंजिनियर विनोद जैन ने कहा कि यह पुरा आयोजन पूरी तरह जीरो वेस्ट होगा। यहां पीने का पानी तांबे के लोटे में और चाय, मिट्टी के कुल्हड़ में मिलेगी। भोजन भी स्टील के बर्तनों में परोसा जाएगा। अतिथियों को सत्कार के दौरान उपहार में औषधीय पौधे दिए जाएंगे।
सम्मेलन आयोजन समिति के इंजिनियर विनोद जैन ने बताया कि इस बार लगभग 5339 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो के साथ-साथ विदेश से उच्च शिक्षित 94 युवक युवतियों प्रत्याशियों का भी पंजीयन हुआ है। इनमें यूसए, यूके, कनाडा, कुवैत, नार्वे, इटली, मलेशिया जिम्बाम्बे आदि देशों में बसे युवा शामिल हैं। जो सम्मेलन में आन लाइन जुड़कर शामिल होंगे। सम्मेलन में उपस्थित अभिभावक मंच से अपने लिए परिवार के लिए सुयोग्य बहू और दामाद की तलाश करते हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह जीरो वेस्ट होगा। प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित है। पानी पीने के लिए तांबे का लोटा, चाय के लिए कुल्हड़ और भोजन के लिए स्टील के बर्तन रहेंगे। आयोजन स्थल पर विशाल एलईडी लगाई गई है। इस पर सभी प्रत्याशियों का बायोडाटा लगातार उपलब्ध रहेगा। वर वधु के लिए अलग-अलग बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन किया गया है। जिसमें सभी प्रत्याशियों का सचित्र बायोडाटा उपलब्ध है। वेबसाइट के माध्यम से भी प्रत्याशियों की जानकारी हासिल की जा सकती है।
अतिथियों को स्वागत में औषधीय पौधों का वितरण होगा। देश विदेश से आने वाले प्रत्याशियों एवं अभिवाहकों के लिए उचित आवास भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आयोजन समिति के नरेंद्र टोंगिया, इंजीनियर विनोद जैन, अशोक जैन, मयंक जैन (आइटी), सुनील पटेल, राजकुमार जैन, विजय नूना, विजय बोहरा आदि दिन रात जुटे हुए हैं।

