ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 70 साल या उससें ज्यादा उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाकर 10 लाख का मुफ्त इलाजे करा सकते हैं। लाभ सभी आय वर्ग वाले ले सकते हैं।
स्टेप-1 : Ayushman Mobile एप डाउनलोड
करें। Login पर क्लिक कर Beneficiary पर टिक करें व Captcha भरें। मोबाइल नंबर डालें। OTP से वेरिफाई करें। स्क्रीन पर बैनर में Enrollment of 70 years or more’ पर क्लिक करें। आधार नंबर डालें नए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। e-kyc का ऑप्शन खुलेगा, जिसमें आधार OTP, Finger Scan, IRIS Scan व Face Auth. में से कोई एक चुनें।
स्टेप-2: e-kyc के बाद Yes I wish पर टिक करें व Allow पर क्लिक करें। इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे डालते ही Eligible होंगे। फिर कैमरा ऑन कर स्क्रीन में बने बॉक्स में चेहरा कर फोटो खींचें। अपनी श्रेणी (जैसे SC/ST/General) चुनें। फिर पिन कोड, शहर का नाम चुनें। परिवार के सदस्यों की डिटेल भी भरना होगी। सदस्य नहीं होने पर डिक्लेरेशन पर टिक कर सबमिट कर दें। आधे घंटे में कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकारी जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।