सांसद जितेंद्र दोहरे ने किया एमएच सैलुन का फीटा काटकर उद्घाटन

इटावा। सांसद ने सैलुन का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सांसद जितेन्द्र दोहरे व विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव मो. नौमान आलम ने रामगंज चौराहा स्थित एमएच सुपर सैलुन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान सांसद जितेन्द्र दोहरे ने सैलुन के प्रोपराइटर अयान खान को अपना आर्शीवाद दिया और दुकान अच्छी चले ऐसी कामना की। सांसद ने अयान के पिता शाहबुद्दीन खान से कुछ चर्चा की। नौमान आलम ने अयान खान को सैलुन के प्रोपराइटर अयान को अपनी दुआएं दी। इस मौके पर समीर खान, नसीम खान, शकील खान, जिलाउल हक एडवोकेट, दानिश मेव, हाजी शमी कुरैशी, आमिर वारसी, दानिश कुरैशी, निशु कुरैशी, आदिल, शफीक खान आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share