इटावा-अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) के तत्वाधान में हजारों भक्तवृंदों द्वारा परम् भगवान श्री कृष्ण का प्रकटोत्सव इस्कॉन इटावा के अध्यक्ष गोविंद गिरधारी प्रभु के कुशल निर्देशन में बहुत ही भव्य और दिव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठतम भक्त विराट रूप वराह दास और शशि मुख गौर दास के द्वारा तुलसी आरती से की गई। इंद्रेश गोविंद प्रभु और उनकी उत्साही हरे कृष्णा संकीर्तन टीम द्वारा बहुत ही भव्य और दिव्य कीर्तन और नृत्य प्रस्तुत किया गया। हरे कृष्ण फैमिली और स्कूली बच्चों के द्वारा अनेकों कृष्ण लीलाओं का मंचन अविस्मरणीय रहा श्री श्री राधा माधव का महा अभिषेक गोविंद गिरधारी प्रभु के द्वारा शुभारंभ किया गया भगवान के प्रकटोत्सव के बाद महाआरती और अंत में उपस्थित सभी भक्तों ने दिव्य महाप्रसाद का आनंद लिया जन्माष्टमी महामहोत्सव का रोचक व सफल संचालन कर अष्ट गोस्वामी दास प्रभु ने भक्तों को भक्ति के आनंद में मग्न दिया।कार्यक्रम को विशेष रूप सफल बनाने में जय जनार्दन दास, मत्स्यरूप विष्णु दास, गौर तत्व दास, प्रभा विष्णु पुण्यात्माता दास, विशंभर देव दास, कुंडल कृष्ण दास, लक्ष्मण सेवा दास, अनंत मोहन दास, अनुत्तम कृष्ण दास आदि की प्रमुख भूमिका रही
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
