
शहर के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर पर्याप्त सायरन लगवाएँ – संभाग आयुक्त
ग्वालियर 08 मई 2025/ ग्वालियर नगर निगम के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर ऐसे स्थल चयनित करें जहाँ पर सायरन लगाने के बाद पूरा शहर सायरन के दायरे में आ जाए। साथ ही ऐसी व्यवस्था करें, जिससे जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में एक ही इशारे पर एक साथ सभी सायरन बजाकर लोगों को…