ग्वालियर, 25 अगस्त 2025। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। एक ओर शासन ने 9.75 करोड़ रुपये की लागत से नवीन सीटी स्कैन जांच मशीन खरीदने हेतु वर्चुअल लिमिट प्रदान कर दी है, वहीं दूसरी ओर श्योपुर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ भी संपन्न हुआ।
श्योपुर और सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल और स्वास्थ्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जबलपुर से वर्चुअली किया। इस अवसर का लाइव प्रसारण गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में दिखाया गया, क्योंकि श्योपुर मेडिकल कॉलेज का नोडल सेंटर जीआरएमसी है। लाइव कार्यक्रम को देखने वालों में महाविद्यालय के प्रभारी डीन प्रो. अजीत राजपूत, जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ. सुधीर सक्सेना, उप अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र वर्मा, आयुष्मान योजना नोडल अधिकारी डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ऊइके, सहायक अधीक्षक डॉ.माखनलाल माहौर, डॉ.आशीष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव सहित डॉक्टर, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जो ठान लिया, वो किया : अधिष्ठाता डॉ.धाकड़
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने भावुक शब्दों में कहा— जो ठान लिया, वो किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें शासन द्वारा श्योपुर मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तभी उन्होंने ठान लिया था कि इसे शुरू कराकर ही रहेंगे। आज कॉलेज का शुभारंभ होने पर उन्होंने इसे अपनी और अपने गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय परिवार की बड़ी उपलब्धि है। अधिष्ठाता डॉ.धाकड़ ने इस मौके पर श्योपुर मेडिकल कॉलेज डीन प्रोफेसर डॉ.अनिल अग्रवाल को एवं गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय के उन सभी चिकित्सा शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने इस कार्य को सफल करने में अपना योगदान प्रदान किया है।