सीएमएचओ की टीम ने 5 क्लीनिक की शील , होगी एफआईआर

ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर की टीम ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान 5 क्लीनिको को नियमानुसार संचालित न पाये जाने पर उन्हें शील कर दिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त पांचों क्लीनिको के संचालकों पर एफआईआर दर्ज आज की जायेगी इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों से चर्चा हो गई है।

इन क्लीनिकों को शील किया गया:-

1- विश्वास क्लीनिक सेवा नगर किलागेट ग्वालियर, के.आर. डिप्लोमा था एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे।
2-विश्वास क्लीनिक गदाईपुरा चार शहर का नाका ग्वालियर, आर.एम.पी.डिप्लोमा था एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे।
3- के.टी.दीवान क्लीनिक हजीरा ग्वालियर,ए.बी.आर.डिप्लोमा था एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे।
4- पी.सी. बाथम क्लीनिक हजीरा ग्वालियर, बीएचएमएस थे लेकिन इनकी जगह अन्य व्यक्ति राम गोपाल प्रेक्टिस कर रहे थे।
4- हाकिम सिंह क्लीनिक लक्ष्मीगंज रोड लश्कर ग्वालियर बीफार्मा हैं , एलोपैथिक से इलाज कर रहे थे, इनके खिलाफ एफआईआर के लिए जनकगंज थाने में आवेदन दे दिया गया है।

उक्त पांचों क्लीनिक संचालकों ने सीएमएचओ कार्यालय में नियमानुसार पंजीयन नहीं कराया है।
टीम में डॉक्टर उमेश मौर्य, शाखा प्रभारी पुरेन्द्र सिंह राजपूत शामिल थे।

Please follow and like us:
Pin Share