पर्यूषण पर्व आगमन पर जैन मंदिरों में चल रही हैं तैयारियां जिनेंद्र प्रभु की प्रतिमाओं का मार्जन एवं मंदिरों की हो रही है साफ सफाई

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज के सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक त्योहार पर्यूषण पर्व के आगमन को देखते हुए नगर के सभी जिनालयों में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं।
फाटक बाहर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन नसियां जी मंदिर में विगत दिवस समस्त नियमित पुजारियों द्वारा वेदियों की साफ सफाई एवं श्री जिनेंद्र प्रभु की प्रतिमाओं के मार्जन का कार्य किया गया ।
मंदिर कमेटी के पूर्व मंत्री पदमचंद जैन (चैटा वाले) एवं जैन संस्कृत विद्यालय के पूर्व मंत्री पवन जैन के नेतृत्व में सभी नियमित पुजारियों द्वारा एक विशेष शुद्ध द्रव्य तैयार किया गया । उस शुद्ध तरल घोल सामग्री से जिनेंद्र प्रभु की अष्टधातु, पाषाण एवं अन्य सभी प्रतिमाओं का अति सावधानी एवं विनम्रता के साथ मार्जन किया गया । साथ ही श्रीयंत्रों, सिंघासनों एवं वेदिकाओं की साफ सफाई की गई। दूसरे दिन गर्भ गृह, शीशे, गेट एवं अन्य स्थानों को साफ किया गया । श्री नंदीश्वर द्वीप जिनालय की प्रतिमाओं का मार्जन उसी जिनालय में पूजन अभिषेक करने वाले पुजारियों द्वारा किया गया ।
प्रतिमाओं के मार्जन में नियमित अभिषेक पूजन करने वाले सर्वश्री सुरेशचंद जैन, चंद्रप्रकाश जैन, राजकुमार जैन (कुथियाना), वीरेंद्र जैन बरहाना, सुरेन्द्र जैन, शैलेन्द्र जैन पारस जैन खनेता, पदम चंद चौधरी, सतीश चंद जैन, सुरेन्द्र जैन, महेशचंद जैन, संजीव जैन (रतिराम पुरा), विकास जैन पलपुरा, शैलेन्द्र टीकाराम जैन, अनिल जैन, अतेंद्र जैन बरेह, प्रवीण जैन, नवीन जैन, ललित जैन, पारस जैन चैटा, नवीन जैन, मनोज जैन नायक, बलराम जैन, रिंकू जैन, रवींद्र जैन बबलू खड़ियाहार, पंकज नायक, विमल जैन राजाखेड़ा, भागचंद जैन गुड़ वाले, राजकुमार जैन पलपुरा, विदित जैन चांदका पुरा का सराहनीय सहयोग रहा

Please follow and like us:
Pin Share