ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा “उत्सर्ग अभियान” के अंतर्गत आज भिंड में रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा “उत्सर्ग अभियान” के अंतर्गत आज भिंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्व बंधुत्व दिवस तथा ब्रह्माकुमारी की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर 36 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 11 अगस्त को दिल्ली में भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे. पी. नड्डा द्वारा किया गया था। उत्सर्ग अभियान के तहत भारत और नेपाल के 1500 से अधिक ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर 22 से 25 अगस्त तक बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य एक लाख यूनिट रक्त संग्रह करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही, यह अभियान विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भिंड में आयोजित इस शिविर में विशेष रूप से डी.एम. भिंड श्री संजीव श्रीवास्तव, सपत्नीक ,
सी.एच.एम.ओ. डॉ. जे. एस यादव, राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी मीरादीदी , सत्यम, विनीता, अर्चना, रेनू, शकुंतला, निधि, अंजलि, रामायणी बहन सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। अनिल ओझा, शैलेंद्र ओझा, नरेश सिंह नरवरिया, लज्जाराम प्रजापति, लक्ष्मी साहू और मुन्नी वर्मा ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की। वहीं संजीवनी रक्तदान संगठन से श्री बबलू सिंधी और श्री दीपक चावला ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। वक्ताओं ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान मानव जीवन की सबसे बड़ी सेवा है। इस अभियान से न केवल रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि समाज में सेवा, त्याग और विश्व बंधुत्व की भावना भी प्रबल होगी

Please follow and like us:
Pin Share