इटावा- 28 सफर 1447 हिजरी मुताबिक 23 अगस्त बरोज़ सनीचर बाद नमाज असर दरगाह हज़रत सैयद अब्दुल हसन शाह वारसी (इमामबारगाह शरीफ) मैं यौमे शहादत ज़िगर गोशा-ए- रसूल, जाने अली बतूल हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम पर कलाम पेश किया गया उसके बाद नजर हुई जो की दरगाह शरीफ के सेक्रेटरी हसनैन वारिस वारसी (हनी वारसी )ने पेश की नजर के बाद वहां पर आए सभी लोगों को तबररूक तकसीम
किया गया इस मौके पर रईस उद्दीन वारसी गफ्फार वारसी मोहम्मद इन्तिजार अहमद खान जलील वारसी राशिद वारसी फरीद वारसी हाफिज दिलबर हुसैन मोहम्मद अजहर अली अहमद रज़ा हयातउल्लाह वारसी अनवर वारसी और दरगाह का स्टाफ वी अकीदत मंद लोगों ने शिरकत की
दरगाह वारसी मैं इमाम हसन अलैहिस्सलाम की हुई नजर
