इटावा-पिछले तीन दिनों से चल रही खो खो प्रतियोगिता जो अंडर 14 अंडर 17 और अंडर 19 गर्ल्स एंड बॉयस के मध्य आयोजित की गई । इस उत्साह से परिपूर्ण प्रतियोगिता के परिणाम आज निकल करके आए। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 बॉयज में प्रथम स्थान पंडित बाबूराम पांडे स्कूल दिबियापुर, द्वितीय स्थान एलपीएस कानपुर रोड लखनऊ, फर्स्ट रनर अप बृजलाल यादव मेमोरियल स्कूल एवं द्वितीय रनर अप कन्नौज पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।
अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम स्थान बृजलाल यादव मेमोरियल स्कूल द्वितीय स्थान कन्नौज पब्लिक स्कूल प्रथम रनर अप सेंट जॉन्स लखीमपुर खीरी द्वितीय रनर पंडित बाबूराम पांडे स्कूल अंडर 17 बॉयज में प्रथम संत विवेकानंद इटावा, द्वितीय एलपीएस कानपुर, फर्स्ट रनर अप भगवत प्रसाद एकेडमी एवं सेकंड रनर अप सेंट्रल पब्लिक स्कूल लखनऊ अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम स्थान सेंट क्लेयर्स, द्वितीय स्थान बृजलाल यादव, फर्स्ट रनरअप सेंट मैरी इटावा एवं द्वितीय रनर जीपीएस लखनऊ अंडर 14 बॉयज में प्रथम स्थान एलपीएस साउथ सिटी लखनऊ, द्वितीय स्थान एलपीएस कानपुर रोड लखनऊ, फर्स्ट रनर अप एस एच एस लखनऊ, सेकंड रनर अप ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम स्थान भगवत प्रसाद एकेडमी बांदा, द्वितीय स्थान एलपीएस साउथ सिटी लखनऊ, फर्स्ट रनर अप चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल ,सेकंड रनर अप विवेकानंद स्कूल इटावा ने प्राप्त किया। इससे पूर्व पुरस्कार वितरण समारोह पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर सीबीएसई ऑब्जर्वर आदिल मिर्जा एवं केकेएफआई के ऑफिशल्स की देखरेख में जो भी मैच कराए गए वे उच्च कोटि की देख रेख में कराए गए जिससे निर्विवाद सभी मैच संपन्न हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता एस के सैनी , सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर मुकेश ,पंचायत राज महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर रिपुदमन सिंह, वर्तमान प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम पाल, संत केवलानंद स्कूल के चेयरमैन रोहन सिंह , एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन कुमार, चित्रगुप्त के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश ,सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आनंद ,सेंट मैरी के प्रिंसिपल फादर शिजू , डीपीएस की प्रिंसिपल मैडम भावना, नारायण के प्रिंसिपल धर्मेंद्र शर्मा, थियेसोफिकल के अनूप मिश्रा, एसएस मेमोरियल सैफई के प्रिंसिपल एस एन यादव, ज्ञान स्थली कटरा शमशेर खान के प्रिंसिपल डॉक्टर प्रमोद कुमार, बसरेहर किड्स वैली के प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कुमार, डिवाइन लाइट के प्रिंसिपल मनोज एम एस, केकेडीसी के प्रोफेसर डॉ शिवराज सिंह , स्टेडियम से देवेंद्र पाल , सहित सभी अतिथियों ने बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि एसके सैनी अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने आयोजन की सफलता पर निदेशक प्रधानाचार्य डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव को धन्यवाद दिया और एक सफल आयोजन की बधाई दी ।डॉ मुकेश ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । कैलाश चंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक साथियों का, सपोर्टिंग स्टाफ का , खेल शिक्षकों का , सभी टीम मैनेजर एवं कोच का, बच्चों का और उन्होंने कहा कि यह तीन-चार दिन बहुत अच्छे रहे। पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा तथा पूर्ण आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
सीबीएसई क्लस्टर खो खो प्रतियोगिता का हुआ समापन
