डीआईओ, डीसीएम ने ग्रामो में जाकर टीकाकरण, दस्तक अभियान देखा

ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारीयों ने क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लगाये जा रहे टीकाकरण की स्थिति को परखा, टीम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर.के.गुप्ता , डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.एम.एस. राजावत,जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम एस खान व डॉ. टिंकू वर्मा शामिल थे।
उक्त टीम ब्लॉक बरई ग्राम मानपुर मैं व्हीएचएनडी , एचबीवाईसी, एचबीएनसी दस्तक अभियान का स्पॉट चेक किया साथ ही एबीएम कार्यक्रम आदि को देखा तथा आशा एवं एएनएम से चर्चा की ।
इसी के साथ ग्राम गांधीपुरा मेंव्हीएचएनडी , एचबीवाईसी, एचबीएनसी दस्तक अभियान की समीक्षा कि तथा स्कूल मे आयरन आयरन की ग़ुलाबी गोली देखने पर टीम को वहां पर उपलब्ध मिली ।

Please follow and like us:
Pin Share