दतिया, 13 दिसम्बर, 2025। जिला अस्पताल में बसई क्षेत्र से भर्ती की गई एक आदिवासी गर्भवती महिला की हालत खून के अभाव में बिगड़ती देख उसके परिजन ने खून के लिए गुहार लगाई। गंभीर एनीमिया से ग्रस्त गर्भवती महिला को A+ ब्लड की आवश्यकता थी। इस बात की जानकारी जैसे ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी उनाव को लगी तो उन्होंने तुरंत अपने स्वास्थ्य कर्मियों में पता किया कि किसी का ब्लड ग्रुप A+ है। जैसे ही यह बात विभाग के जिला लेखा प्रबंधक अजय गुप्ता और सीएचओ सिनावल कृष्णकांत यादव को लगी तो तत्काल रक्तदान करने की ठान ली और सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय पहुँच कर जरूरी औपचारिकता पूरी कर खून दान किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चउदा उपस्थित रहे।
गर्भवती आदिवासी महिला के परिजन ने बताया कि खून कम होने की वजह से महिला की तबीयत खराब होने लगी, उन्हें डॉक्टर ने बताया कि वह एनीमिया से ग्रस्त है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार को ब्लड की सख्त आवश्यकता बताई तो हमारे हाथ पांव फूलने लगे, इसी बीच मैंने कई लोगों से सम्पर्क किया। हमारी आवश्यकता को देखते स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों ने आकर रक्त दान कर गर्भवती की जान बचाई। मैं दोनों कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
इस अवसर पर मौजूद सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने कहा कि दोनों कर्मचारियों की निस्वार्थ रूप से की गई मदद, मानवता की परिचायक है। दोनों कर्मचारियों की भरपूर प्रशंसा की गई।

