दतिया में पांच पिंरटिंग प्रेस संचालकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

दतिया।शहर सहित जिले के विभिन्न स्थलों पर स्थापित संत एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने निजी / संस्थागत होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री लगाए जाने को प्रतिबंधित किया गया था।दैनिक समाचार पत्र 12 दिसम्बर को प्रकाशित समाचार के माध्यम से यह देखने में आया है कि उक्त आदेश के बावजूद गांधी चौक, किला चौक, शिवाजी पार्क, झांसी चौक, बस स्टेण्ड, पुलिस कंट्रोल रूम, मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रोड सहित सूचीबद्ध 15 से अधिक स्थानों पर स्थापित संत एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने आपके द्वारा संस्थागत होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री लगाई गई है जो कि जारी आदेश की विपरीत है।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा सतगुरू प्रिंटर्स दतिया, तनुष्का प्रिंटर्स ठंड़ी सड़क दतिया,शीतला प्रिंटर्स तिगैलिया दतिया, रॉली प्र्रिंटर्स बस स्टैण्ड के पास दतिया, पीताम्बरा प्रिंटर्स राजघाट तिराहा दतिया के संचालकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर शहर में स्थापित संत एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने लगे संस्थागत होर्डिंग्स, फ्लैक्स, बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है। कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेखित किया है किसमयावधि में प्रचार सामग्री न हटाने पर आपके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Please follow and like us:
Pin Share