पुणे से दिल्ली तक शौर्य का संदेश: 10 जनवरी को भिंड में होगा एनसीसी साइक्लोथोन का स्वागत

भिण्ड 08 जनवरी 2025/ एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र द्वारा पुणे से दिल्ली तक आयोजित एनसीसी पीएम रैली–2026 के अंतर्गत चल रहे साइक्लोथोन अभियान “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” के तहत साइकिल दल 10 जनवरी 2026 को भिंड नगर पहुँचेगा। इस अवसर पर नगरवासियों, पूर्व सैनिकों, युवाओं एवं एनसीसी कैडेट्स से इस राष्ट्रप्रेरक अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है।
इस साइक्लोथोन का नेतृत्व ब्रिगेडियर सचिन गवली, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अमरावती द्वारा किया जा रहा है। 20 सदस्यीय इस अभियान दल में सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं, जो प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सैन्य गौरव का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।
यह साइक्लोथोन 24 दिसंबर 2025 को पुणे से प्रारंभ हुआ, जो धुले, महू, विदिशा, सागर, ललितपुर, झांसी होते हुए 10 जनवरी 2026 को भिंड पहुंचेगा। इस अवसर पर एमजेएस कॉलेज के समीप सोल्जर बोर्ड के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, 30 एमपी बटालियन एनसीसी, भिंड के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ के दिशा निर्देश में साइक्लोथोन के भिंड आगमन पर स्वागत एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को साइकिल यात्रा में सहभागी बनने, कैडेट्स को एनसीसी ट्रैक सूट के साथ साइकिल सहित उपस्थित होने तथा युवाओं को अनुशासन, फिटनेस और राष्ट्रसेवा के इस प्रेरणादायी अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह साइक्लोथोन पेशवा बाजीराव प्रथम के ऐतिहासिक दिल्ली अभियान के मार्ग पर आधारित है, जिसका उद्देश्य भारत की अखंडता, वीरता परंपरा और राष्ट्रीय गौरव को जनमानस से जोड़ना है। अभियान 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुँचेगा तथा 27 जनवरी 2026 को एनसीसी पीएम रैली के अंतर्गत फ्लैग-इन किया जाएगा।
10 जनवरी 2026 को सभी उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक साइक्लोथोन का उत्साहपूर्वक स्वागत करें और राष्ट्रभक्ति के इस संदेश को और सशक्त बनाएं।

Please follow and like us:
Pin Share