मेले में आरटीओ छूट की मांग को लेकर कैट प्रतिनिधिमंडल प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से मिलेगा

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50 प्रतिशत आरटीओ छूट की मांग को लेकर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से उनके निवास पर भेंट करेगा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने का आग्रह करेगा। कैट के संभागीय मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ खंडेलवाल, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत आलौरिया, संयुक्त सचिव हिमांशु छापरिया, सी.ए. विवेक जैन, अनुराग जैन, रजत सिंघल, अरुण गुप्ता, योगेश मित्तल, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, जयहिन्द सिंह परिहार, अमर, कुशल एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि मेले के आधुनिकीकरण को लेकर कैट सभी वर्गों से संपर्क स्थापित कर रहा है। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन अन्य व्यापारियों को भी साथ लेकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share