सभी बीईओ स्कूलों का निरीक्षण कर जरूरतों को देखें – कलेक्टर

भिण्ड 27 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समस्त बीआरसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने गणवेश राशि वितरण पर जोर देते हुए कहा कि समग्र ई-केवाईसी पूर्ण कर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। आधार इनरोलमेंट को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। जिन छात्रों के आधार नहीं बने, उनके आधार बनवाकर इनरोलमेंट कार्य तत्काल समाप्त करें। ई-अटेंडेंस की सख्त समीक्षा कर स्पष्ट कहा कि ई-अटेंडेंस में कोई बहाना स्वीकार्य नहीं। सभी स्कूलों में ई-अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लगाना होगा। सभी बीईओ को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का निरीक्षण करें, जरूरतों का आंकलन करें और सुधार के लिए ठोस कदम उठाएं। स्कूलों की साफ-सफाई को अव्वल दर्जे का रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, बुनियादी सुविधाओं और योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

Please follow and like us:
Pin Share