जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, सीईओ जिला पंचायत ने किया शुभारंभ

भिण्ड 27 दिसम्बर 2025/ जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ राजीव गांधी स्टेडियम भिण्ड में सीईओ जिला पंचायत भिण्ड श्री सुनील दुबे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान एसडीओपी अटेर, जिला खेल अधिकारी, खेल विभाग से श्री रामबाबू कुशवाह, खेल प्रशिक्षक श्री संजय पंकज सहित अन्य अधिकारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री सुनील दुबे ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।
सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे ने 100 मीटर बालक-बालिका दौड़ के सभी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत परिचय लेकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। फिर वे स्वयं दौड़ देखने खड़े हुए और पूरे उत्साह से इसका आनंद लिया।

Please follow and like us:
Pin Share