जल संचय अभियान के तहत ग्राम कल्याणपुरा और मौ में बोरी बंधान कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड गोहद, जिला भिंड के तत्वावधान में सेक्टर चितौरा और सेक्टर मौ में जल संचय अभियान के अंतर्गत बोरी बंधान का कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों सेक्टर की नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, विकासखंड समन्वयक और जिला समन्वयक सहित जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बहते जल को रोककर जल संरक्षण करना एवं भविष्य की जल आवश्यकताओं को सुरक्षित करना रहा। इस अवसर पर नवांकुर संस्था द्वय कल्याणपुरा में सौरभ चौधरी,अरुण गोविल,सरपंच मोविन खान,पंचम सिंह , रामस्वरूप,सीताराम अलाइव, लखन सिंह,हरेराम सिंह लाखन सिंह,वेदराम एवं मौ से सुल्तान सिंह,गुप्ता जाटव सरपंच बडेरा, जितेंद्र सरपंच जामदार,सोनू चौहान,परमसुख कुशवाह,जितेंद्र गौड,छत्रपाल जाटव पार्षद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने अपने विचार रखते हुए जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। वहीं विकासखण्ड समन्वयक बृजेंद्र शर्मा ने जल संचय के लाभों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जल संचय से भू-जल स्तर में वृद्धि होती है, खेतों में नमी बनी रहती है, फसलों की उत्पादकता बढ़ती है तथा सूखे जैसी परिस्थितियों में भी जल की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि बोरी बंधान जैसे छोटे-छोटे प्रयास भविष्य में बड़े जल संकट से बचाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से बोरी बंधान कार्य किया गया, जिससे संचित जल का उपयोग आगे चलकर सिंचाई, पशु-पक्षियों एवं जीव-जंतुओं के पीने के पानी के रूप में किया जा सकेगा। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जल के महत्व एवं जल संरक्षण की आवश्यकता से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर कल्याण पुरा ग्राम में वृद्धों का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें संपूर्ण ग्राम के बुजुर्गों को एकत्रित कर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नवांकुर संस्था द्वय कल्याण पुरा में सौरभ चौधरी,अरुण गोविल, सरपंच मोविन खान,पंचम सिंह , रामस्वरूप सीताराम अलाइव ,लखन सिंह,, हरेराम सिंह लाखन सिंह ,वेदराम, एवं मौ से सुल्तान सिंह,गुप्ता जाटव सरपंच बडेरा,जितेंद्र सरपंच जामदार,सोनू चौहान,परमसुख कुशवाह,जितेंद्र गौड,छत्रपाल जाटव पार्षद,इत्यादि

Please follow and like us:
Pin Share