नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू व राष्ट्रीय पदाधिकारीओं का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ.

भोपाल :भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के संस्थापक रामनारायण साहू पूर्व राजयसभा सदस्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंद लाल जी ने म प्र तैलिक साहू राठौर महासभा का प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र साहू डबरा को नियुक्त किया एवं जे एल गुप्ता,चन्द्रमोहन साहू को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओमकार साहू को राजनैतिक प्रकोष्ठ सचिव, मोहन साहू को मीडिया प्रभारी बनाया गया.स्वागत समारोह में सर्व प्रथम माँ कर्मा धाम में विराजी माँ कर्मा की आरती पूजन किया गया.भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू, राष्ट्रीय युवा सचिव योगेश साहू के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत आज रविवार को
माँ कर्मा धाम बरखेड़ा पठानी में ढ़ोल नगाड़ो के साथ फूल मलाओं से किया गया. स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र साहू ने कहा कि हमारी दो माँ है एक माँ जिसने जन्म दिया और दूसरी माँ समाज है. जिससे कभी कोई धोखा नहीं करें. और समाज सेवा करें. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे एल गुप्ता ने कहा कि चमत्कार पर भरोशा न करते हुए ढोंग पाखंड आडम्बर से दूर होकर कर्म करें. चन्द्रमोहन साहू ने शीर्ष नेर्तत्व का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया.जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र साहू ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत वंदन करते हुए कहा कि सभी एकजुटता से मिलकर संगठन का कार्य करें एवं समाज में किसी को भी कोई परेशानी आती है तो बिपत्ति में सहयोग करें. सफल संचालन सत्येंद्र साहू एवं आभार योगेश साहू ने व्यक्त किया. स्वागत समारोह मे गिरीश साहू बंटी भैया,बरखेड़ा पठानी साहू समाज अध्यक्ष,गणेशराम साहू,जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनोज साहू जी, श्री सूरज साहू जी, अजय साहू जी, श्री जगभन जी,कमलेश विश्वकर्मा जी, तुलसीराम जी,हरि शंकर जी सहित सैकड़ो सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रहीं.

Please follow and like us:
Pin Share