ओवजरवेंस ऑफ नेशनल यूथ

भिण्ड 09 जनवरी 2026/
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा श्री के.एस. बारिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर.से.टी., जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित सुश्री अनुभूति गुप्ता, सचिव/न्यायाधीश एवं श्री देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा कार्यक्रम में उपस्थितजन को नालसा डॉन योजना, 2025 के बारें मंे विस्तृत रूप से बताया गया एवं राष्ट्ीयता की भावनाओं को प्रेरित करने और समाज एवं देश के विकास में महती भूमिका निभाने हेतु स्वामी विवेकानंद की शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास को बढ़ावा देने पर था। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं को युवाओं के बीच पहुंचाने के लिए एवं उनके आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उक्त दिवस को मनाया जाता है, जिससे उनके अंदर देशभक्ति की भावना को जगाया जा सके एवं उनके आचार-विचार को आज के युवा अपने जीवन में उतारे एवं अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके।
इसी क्रम में विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाएं एवं बच्चे निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र है, जिसका लाभ वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय भिण्ड में उपस्थित होकरध्पत्र के माध्यम से अथवा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष निःशुल्क विधिक सहायता की मांग कर, प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 15100 पर भी संपर्क कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के संचालक श्री संजीव श्रीवास्तव, समस्त स्टॉफ, श्री मंजर अली, पीएलव्ही, भिण्ड उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share