गणेश मंदिर परिसर में जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्य

भिंड, श्रीमती शैलेश संजू सिंह जी ने अपने पति पूर्व विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर गणेश मंदिर परिसर में सेवा कार्य का आयोजन किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित साधु-संतों एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस सेवा कार्यक्रम में मानवता परिवार एवं टीम रोटी बैंक के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सेवा कार्य से प्रसन्न होकर साधु-संतों ने श्री संजीव सिंह कुशवाह जी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के माध्यम से जन्मदिन को सेवा और समाजहित के रूप में मनाने का प्रेरणादायक संदेश दिया गया।

Please follow and like us:
Pin Share