विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के कलेडर वर्ष 2026 का विमोचन किया गया

दिनांक 9/1/2026 को वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की जिला इकाई, भिण्ड के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों के द्वारा भिण्ड विधान सभा क्षेत्र के सम्माननीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह जी के आवास पर उपस्थित होकर वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक कलेन्डर वर्ष 2026 का विमोचन कार्यक्रम माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया। सर्वप्रथम सम्मेलन के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण के द्वारा विधायक जी का माल्यार्पण एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात कलेन्डर का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक महोदय द्वारा वैश्य सम्मेलन के पदाधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री श्री ओमप्रकाश अग्रवाल “बाबूजी” जिला प्रभारी की कैलाश वर्मा, जिलाध्यास की रामकुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रिषी जैन, वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री रमेश चनु गुप्ता, श्री हसारायण, सोनी (खप्ता) उपाध्यक्षगण श्री कैलाश नगरिया, श्री श्याम मोहन श्रीवास्तव (पूर्व पार्षद), सुरेश बाबू गुप्त, महामन्त्री (संगठन) की धर्मेन्द्र जैन (पत्तन वाळे, संजीव जैन, श्री सतेन्द्र गुप्ता (शिवहरे), मंत्री श्री आनन्द कुमार जैन (बेकरीवाले) को अमित जैन (पाल वाले), कार्यसमिति सदस्यगण सर्वत्री रामनिवास राठौर, मनोज गुप्ता नयागांव वाले, संजय पहारिया, सन्तोष गुरुङ, बन्टी श्रीवास्तव, मिक तहसील अध्यक्ष श्री धीरज चयरा जो तथा बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share