देश में युवाओं की एकमात्र सर्वप्राचीन संस्था अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद द्वारा दिनाँक 11,12,13,14,जनवरी 2026 को अयोध्या तीर्थ से पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ के सान्निध्य में ‘‘युवा परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव’’ का 4 दिवसीय ऑनलाइन समारोह सानंद सम्पन्न हुआ। यह आयोजन प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से जिनाभिषेक के साथ प्रात: 7 बजे तक पारस चैनल व भगवान ऋषभदेव जूम चैनल पर सीधे प्रसारण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भगवान ऋषभदेव जूम चैनल के माध्यम से देश की सभी शाखाओं के पदाधिकारी-सदस्यों ने जुड़कर अपनी संस्था के स्वर्ण जयंती का गौरव किया। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि प्रथम दिवस 11 जनवरी को अयोध्या के बड़ी मूर्ति जैन मंदिर में प्रात: भव्य पंचामृत अभिषेक के उपरांत आर्यिका श्री स्वर्णमती माताजी द्वारा स्वर्ण जयंती महोत्सव का मंगलाचरण किया गया। पश्चात् परामर्श प्रमुख पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही जूम पर उपस्थित विभिन्न गणमान्य एवं पदाधिकारियों ने भी दीप प्रज्ज्वलित किये। स्वागत उद्बोधन देते हुए राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने संस्था का परिचय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और स्वर्ण जयंती के सुन्दर गीत पर श्रीमती पूनम जैन एवं अन्य साथी महिलाओं द्वारा महमूदाबाद से मंगल नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समग्र संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन द्वारा कुशलता के साथ किया गया और भूमिका वक्तव्य देते हुए उन्होंने देश की सभी युवा परिषद शाखाओं को अपनी संस्था की स्वर्ण जयंती पर अनेक बधाईयाँ दीं एवं सभी शाखाओं को इस स्वर्ण जयंती वर्ष के अन्तर्गत विभिन्न धार्मिक-सामाजिक विशेष आयोजन करने का भी आह्वान किया।
विशेषरूप से कार्यक्रम में अंतर्मना आचार्यश्री प्रसन्नसागर जी महाराज के संघस्थ शिष्य मुनि श्री सहजसागर जी महाराज एवं श्री मानतुंगगिरि अतिशय तीर्थक्षेत्र, धार (म.प्र.) में विराजमान क्षुल्लिका श्री चन्द्रमती माताजी ने अपना ऑनलाइन सान्निध्य प्रदान करके समस्त युवा परिषद को आशीर्वाद प्रदान किया। सहजसागर जी महाराज ने अपने गृहस्थ समय से युवा परिषद के साथ जुड़ी महामंत्री रूप की विभिन्न स्मृतियों को भी साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नवीन जैन-आगरा, सुरेश जैन, कुलाधिपति-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय-मुरादाबाद ने युवा परिषद की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
विशिष्ट अतिथियों में उत्तरप्रदेश-उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जवाहरलाल जैन-सिकन्द्राबाद, वरिष्ठ विद्वान एवं युवा परिषद के पूर्व संयुक्त महामंत्री रहे डॉ. अनुपम जैन-इंदौर, युवा परिषद के संरक्षक एवं देश के वरिष्ठ समाजसेवी हसमुख जैन गांधी-इंदौर (म.प्र.) एवं दक्षिण भारत जैन सभा के पूर्व चेयरमैन प्रो. डी. ए. पाटिल-जयसिंहपुर ने उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की गरिमा को वृद्धिंगत किया और अपने उद्बोधन में विभिन्न विचार व्यक्त किये।
समारोह में युवा परिषद के संरक्षक नितिन भाई शाह-न्यूजर्सी (अमेरिका), मुख्य संयोजक प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन-जम्बूद्वीप, कार्याध्यक्ष बिजेन्द्र जैन-दिल्ली, उपाध्यक्ष पवन जैन घुवारा-टीकमगढ़, उपाध्यक्ष रूपेश जैन गीतकार-टीकमगढ़, उपाध्यक्ष श्री कमलेश भाई शाह-नॉर्थ वैरोलिना (अमेरिका), राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री दिलीप जैन-जयपुर व महामंत्री विमल बज-जयपुर, उत्तरप्रदेश अध्यक्ष आदीश जैन सर्राफ-लखनऊ व महामंत्री रितेश जैन-लखनऊ, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा जैन-दिल्ली, महामंत्री श्री गौरव जैन-दिल्ली, इंदौर जिला अध्यक्ष अर्पित जैन ‘वाणी’-इंदौर, खण्डवा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र जैन-खण्डवा, बुन्देलखण्ड प्रान्तीय अध्यक्ष अंकित जैन-हीरापुर, तेलंगाना प्रदेश महामंत्री गौरव जैन पाटोदी-हैदराबाद, कोल्हापुर शाखा अध्यक्ष सौ. स्नेहलता कापसे व कार्याध्यक्ष अभिषेक पाटिल, मुम्बई गौरव अध्यक्ष कमल कासलीवाल व दक्षिण मुम्बई अध्यक्ष श्री संजयराजा जैन, पुणे शाखा अध्यक्ष पंकज जैन शाह, बाराबंकी शाखा अध्यक्ष श्री अंकुर जैन व महामंत्री श्री तेज कुमार जैन, कोटा शाखा के जिला अध्यक्ष श्री जवाहर जैन, जयपुर हैरिटेज संभाग के अध्यक्ष श्री नरेश जैन छाबड़ा एवं भोपाल संयोजिका एडवोकेट श्रीमती अनुपमा जैन सिंघई आदि अनेक शाखाओं से पदाधिकारी, सदस्यों ने उपस्थित होकर स्वर्ण जयंती महोत्सव का गौरव बढ़ाया, शुभकामनाएँ अर्पित कीं और अपनी-अपनी शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी विवरण प्रस्तुत किया।
उक्त समारोह में पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने सभी युवाओं को पारस चैनल के माध्यम से मंगल आशीर्वाद प्रेषित करते हुए यथाशक्ति समाजसेवा, धर्मसेवा और संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा प्रदान की। प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी ने युवाओं को संदेश देते हुए इस स्वर्ण जयंती वर्ष में शीघ्र ही ‘‘युवा परिषद स्वर्ण जयंती अभिनंदन ग्रंथ’’ प्रकाशित करने की प्रेरणा देकर इस वर्ष को हमेशा के लिए यादगार बनाने का संकल्प दिया। साथ ही उन्होंने सभ्ाी युवाओं को अपने-अपने घरों में सज्जातित्त्व विवाह परम्परा और शुद्ध खान-पान बनाये रखने की प्रेरणा प्रदान की। इसी के साथ पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी ने कहा कि युवा परिषद को देश में अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम युवक-युवति विवाह परिचय सम्मेलन और जनसंख्या वृद्धि हेतु समाज में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने ‘‘दो या तीन बच्चे, घर में होते हैं अच्छे। जिनके होंगे बच्चे चार, उनका होगा घर खुशहाल’’ यह स्लोगन भी प्रदान किया।
समारोह के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन ने सफलतम कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए
14फरवरी 2026 को पुन: भगवान ऋषभदेव जूम चैनल के माध्यम से आयोजन करने की घोषणा की तथा उन्होंने अयोध्या में परमपूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के सान्निध्य में युवा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह भी5 अप्रैल 2026 को करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने समाज में सज्जातित्त्व विवाह करने वाले नव दम्पत्तियों को युवा परिषद द्वारा प्रमाणपत्र सहित ‘‘स्वर्णश्री’’ की उपाधि प्रदान करते रहने की नई योजना भी घोषित की। सर्वप्रथम 5 अप्रैल को आयोजित अधिवेशन में 50 जोड़ों को यह ‘‘स्वर्णश्री’’ उपाधि प्रदान की जायेगी। अंत में राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित पदाधिकारी, सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वर्ण जयंती महोत्सव के कार्यक्रम को सानंद सम्पन्न करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
—–
-उदयभान जैन, जयपुर राष्ट्रीय महामंत्री
मो.-94143-06696
अयोध्या में 11 से 14 जनवरी तक आयोजित चार दिवसीय ऑनलाइन युवा परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव सानंद सम्पन्न

