गायत्री नगर में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के 8 वर्ष पूर्ण हुए भक्तामर विधान के साथ समापन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न

जयपुर 12 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 48 दिवसीय भक्तामर पाठ प्रतिदिन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर गायत्री नगर, महारानी फार्म में 10 अगस्त से भक्ति भाव से 26 सितम्बर तक हुआ , 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य भक्तामर विधान का आयोजन परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज व मुनि श्री सुभद्र सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में 12 अक्टूबर रविवार को 9.30 बजे से विधानाचार्य पं संजय शास्त्री श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के निर्देशन में भक्ति के साथ संपन्न हुआ।

परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज ने भक्तामर स्तोत्र की रचना किस प्रकार हुई पर अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि पूज्य मांगतुंगाचार्य जी ने एक एक श्लोक की रचना की और जिनेन्द्र देव की भक्ति की, और एक एक जेल का ताला खुला, जिन धर्म की जय जय कार हुई, आचार्य श्री को जेल में डालने वाला घमन्डी राजा आचार्य श्री की चरणों में नत मस्तक हुआ, आचार्य श्री को बन्धन से मुक्त किया। मुनि श्री ने ऋद्धि मंत्रो का उच्चारण कर अर्घ्य व‌ दीप अर्चना करवायी।

कार्यक्रम संयोजक अनीता बड़जात्या के अनुसार भक्तामर विधान मंडल पर पुण्यार्जक परिवार लता सोगानी ,सारस मल झांझरी, अशोक पापडीवाल, शोभा सेठी, सुधा लुहाड़िया ,रेणू बाकलीवाल ने कलश स्थापित कर दीप प्रज्ज्वलित किया ।

संयोजिका श्रीमती विमला जैन, डॉ अनीता वैद ज्योति जैन , ने बताया कि इस अनुष्ठान में मन्दिर प्रबंध समिति का व सम्पूर्ण जैन समाज का पूर्ण सहयोग मिला, उक्त आयोजन में प्रतिदिन जैन समाज, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर दीप अर्चना की।
इस अवसर पर पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या, जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, समाज श्रेष्ठी बसन्त बाकलीवाल,कमल जैन मालपुरा वाले, सन्तोष सेठी, अशोक रावका, दिगम्बर जैन महासमिति सम्भाग जयपुर की अध्यक्षा मंजू सेवा वाली, संगीत सम्राट सुनंदा जैन अजमेरा, आदि के साथ समाज के गणमान्य महानुभाव, महिला समूह, महिला मंडल की महिलाएं व पुरुष ,बालक, बालिकाओं ने उपस्थित होकर पुण्यार्जन प्राप्त किया व भक्ति के साथ यह उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
संयोजकों ने सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का व मन्दिर प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया ।
48, दिवसीय भक्तामर पाठ का प्रतिदिन संचालन अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बडजात्या ने किया।

उदयभान जैन जयपुर

Please follow and like us:
Pin Share