कोटा- राणा प्रताप मीरा पन्ना धाय के तप त्याग ओर साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत की शिक्षा की काशी औद्योगिक धर्मप्राण नगरी कोटा के महावीर नगर प्रथम स्थित प्रज्ञा लोक में आचार्य 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ का भव्य चातुर्मास हर्षौल्लास के मंगलमय वातावरण में एक से बढ़कर एक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सफलता के शिखर की ओर गतिमान है। ऐसे में एक ऐतिहासिक भव्य दुर्लभ पट्टाभिषेक महा महोत्सव का उत्तर भारत में भव्यातिभव्य अनुपम आयोजन प्रज्ञालोक में पहली बार होगा। इस आयोजन में दक्षिण भारत के समस्त भट्टारक स्वामी जी के निर्देशन एवं सानिध्य में विचार पट्ट भट्टारक श्री प्रमेय सागर जी स्वामी जी का श्री समवशरण तीर्थ भरूच गुजरात के लिए भट्टारक संस्कार विधि पट्टाभिषेक महोत्सव आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में उनके वरद हस्त कर कमलों से किया जाएगा पट्टाभिषेक दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को प्रायः 8 बजे आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन गुरु आस्था परिवार कोटा एवं सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के तत्वाधान में आयोजित होगा। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के परम संरक्षक राजमल पाटोदी विनोद जैन टोरडी विमल चन्द जैन नान्ता प्रकाश ठोरा अध्यक्ष प्रकाश बज महामंत्री पदम जैन बड़ला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन हरसोरा कोषाध्यक्ष जे के जैन गुरु आस्था परिवार के अध्यक्ष यतिंद्र जी खेड़ा वाला अध्यक्ष लोकेश जैन सीसवाली महामंत्री नवीन जैन दौराया सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त भारत वर्ष से श्रद्धालुगण इस आयोजन में उपस्थित होकर भव्यता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जगदीश जिंदल शैलेंद्र जैन पारस जैन भूपेंद्र जैन कपिल जैन आगम अर्पित जैन सौरभ जैन तारा चंद बड़ला ऋषभ जैन गोधा अंकित जैन पारस जैन “पार्श्वमणि” उपस्थित रहेंगे।
प्रस्तुति
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा 9414764980
कोटा की धरती पर पहली बार होगा पट्टाभिषेक महोत्सव उत्तर भारत में पहली बार होगा भव्यतिभव्य आयोजन
