भिण्ड 10 अक्टूबर 2025/सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भिंड के द्वारा सिलाई मशीन प्रशिक्षण 31 दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षार्थी का मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भिण्ड के जिला समन्वयक श्री जय प्रकाश बरुआ एवं सेंट्रल बैंक ऑफ जिला अग्रणी प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की और उनको प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं प्रशिक्षार्थी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर उक्त अधिकारी सहित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संकाय श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं सुश्री कीर्ति शर्मा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। वहीं संकाय श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव के माध्यम से जानकारी दी गई कि संस्थान के माध्यम से 64 प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं। आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर, अगरबत्ती निर्माण, टेडी बियर निर्माण, फास्ट फूड, जूट उत्पाद, कस्टम ज्वैलरी एवं पेपर बैग निर्माण आदि के लिए आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर 2025 की गई है इच्छुक अभ्यर्थी उक्त दिनांक तक अपना आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बस स्टैंड के सामने पशु चिकित्सालय के पास भिण्ड से संपर्क करें।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड के द्वारा 31 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
