मित्रता से सभी कार्य पूर्ण होते हैं —मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज

जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर कीर्ति नगर में जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया के नेतृत्व में
मंगलवार 19 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित धर्म सभा में महासंघ के दल ने परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के दर्शन कर सामूहिक रूप से श्रीफल चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि जैन पत्रकार महासंघ समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करता रहा है। पूज्य मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। महासंघ के पदाधिकारियों ने ने मुनि श्री से पत्रकार सम्मेलन के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
पूज्य मुनि श्री ने धर्म सभा में अपने मंगल और उद्बोधन में कहा कि सभी को मित्रता से रहना चाहिए, सच्चे मित्र बनाने चाहिए, मित्रता से ही सभी कार्य पूर्ण होते हैं, संकट के समय मित्र ही काम आते हैं । मुनि श्री ने मित्रता के ऊपर सारगर्भित विचार प्रकट किये।
दर्शन कार्यक्रम में महासंघ के रमेश जैन तिजारिया, उदयभान जैन, पदम बिलाला, सतीश अकेला,बलवंत राज मेहता, विमल बज, वी बी जैन सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक पदम बिलाला ने पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट किये, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अपने जन्मदिन पर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य मुनि श्री ने सभी को धर्ममय जीवन,, सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और समाज सेवा का संदेश दिया।

Please follow and like us:
Pin Share