भिण्ड।मानवता परिवार की सक्रिय एवं संवेदनशील सदस्या श्रीमती रानी जैन ने अपने पुत्र के जन्मदिन को एक प्रेरणास्पद सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाते हुए सामाजिक सरोकार का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों को गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु ग्लूकॉन-डी, साथ ही उनकी दैनिक उपयोगी वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट और टूथब्रश का वितरण किया।यही नहीं, सेवा भावना को और विस्तार देते हुए श्रीमती जैन ने रोटी बैंक के माध्यम से गणेश मंदिर पर साधु-संतों के लिए स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था भी कराई। इस आयोजन से न केवल वृद्धाश्रम के बुजुर्गों, बल्कि साधु-संतों के बीच भी प्रसन्नता का वातावरण बना।श्रीमती जैन की इस मानवता-सेवी पहल ने यह संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे निजी अवसरों को भी यदि सेवा और परोपकार से जोड़ा जाए, तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना बढ़ती है।इस अवसर पर मानवता परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मोनू जैन, बबलू सिन्धी, रोमा शर्मा, दीपक चावला, पंकज मेहरोत्रा, हरीश शर्मा, राहुल श्रीवास प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने श्रीमती रानी जैन के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके पुत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की
मानवता परिवार की सदस्या श्रीमती रानी जैन ने बेटे के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम में किया सेवा कार्य
