भिण्ड 11 जनवरी 2026/ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ कराने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आज 11 जनवरी को एक विशेष ट्रेन द्वारका-सोमनाथ तीर्थ कराने के लिए भिण्ड रेलवे स्टेशन से 03:00 बजे रवाना हुई।
विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने फीता काटकर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश कराया और तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ कर यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान एडीएम श्री एल.के. पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र सौजन्य, सीएमओ भिण्ड, सीईओ जनपद भिण्ड, रेल प्रबंधन सहित तीर्थ यात्रियों के परिवारजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना के तहत् जिले के लगभग 200 यात्रियों को द्वारका-सोमनाथ तीर्थ दर्शन का मौका मिला।
तीर्थ यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर ट्रैकिंग की जा रही है एवं निरंतर समन्वय रखा जा रहा है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन द्वारका-सोमनाथ के लिए रवाना

