भिण्ड 11 जनवरी 2026/ विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने “कृषक कल्याण वर्ष 2026” के तहत कृषि रथ को कार्यालय अनुविभागीय कृषि विकास अधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनपद भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती सरोज बघेल, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, सहायक संचालक उद्यानिकी भिण्ड, एसएडीओ भिण्ड सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध विभाग द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि रथ के माध्यम से नवीन उन्नत तकनीक एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। भिण्ड जिले के सभी विकासखण्डों में कृषि रथ भ्रमण करेंगे। कृषि रथ के मुख्य आधार स्तंभों में जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि का विस्तार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का प्रचार, एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, विभागीय कृषि योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई-विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था एवं पराली प्रबंधन शामिल हैं।
“कृषक कल्याण वर्ष 2026” के तहत कृषि रथ का हुआ संचालन

