भिण्ड 11 जनवरी 2026/
युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सांदीपनि शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2, भिण्ड के मैदान में आयोजित किया जाएगा।
स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस (युवा दिवस) के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं नागरिक एक साथ, एक ही संकेत पर सूर्य नमस्कार कर योग, स्वास्थ्य एवं अनुशासन का संदेश देंगे। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से 10.30 बजे तक किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।

