खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऑयल मीलों का निरीक्षण कर सरसों तेल के लिए नमूने

भिण्ड 11 जनवरी 2026/ कलेक्टर भिण्ड एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज ग्वालियर रोड़ सिटी पैलेस के सामने स्थित तेल मीलों का औचक निरीक्षण किया। पंडित ऑयल मिल प्रो. रमेश शर्मा, दीपक सिंह लोधी ऑयल मिल एवं नरवरिया ऑयल मिल से सरसों तेल के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत जांच हेतु लिए।
भिण्ड शहर में पोस्ट ऑफिस के पास स्थित पोपे बरैया केक सेंटर का निरीक्षण कर चॉकलेटी केक का नमूना जांच वास्ते लिया। सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल में जांच हेतु भेजे गए।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री रेखा सोनी, श्रीमती रीना बंसल, श्रीमती किरन सेंगर उपस्थित रहीं।

Please follow and like us:
Pin Share