धूप में बैठी 110 वर्षीय वृद्धा को सांप ने डसा, सीएचसी में चल रहा इलाज
इटावा(जसवंतनगर)-क्षेत्र के गांव दशहरी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 110 वर्षीय वृद्धा छोटी बेटी पत्नी तेज सिंह को अचानक सांप ने डस लिया। घटना तब हुई जब वृद्धा घर के बाहर धूप में बैठी थीं। इसी दौरान उनके बाएँ हाथ के अंगूठे में सर्प ने काट लिया। परिजनों ने स्थिति को…

