
पर्युषण से पूर्व गोपाचल पर्वत पर 50 युवाओं ने किया भगवान पारसनाथ का अभिषेक
ग्वालियर, 24 अगस्त। पवित्र पयुषर्ण पर्व के स्वागत में “गोपाचल स्पेशल 21” की टीम ने रविवार को रिमझिम फुहारों और बारिश के बीच गोपाचल पर्वत पर भगवान पारसनाथ का सामूहिक अभिषेक किया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 51 युवाओं ने अभिषेक कर पुण्यार्जन किया। संयोजक आशीष जैन (बैंक) ने बताया कि अभिषेक उपरांत युवाओं…