इटावा ताइक्वांडो संघ के तीन खिलाड़ी पहुंचे अरुणाचल प्रदेश
इटावा-अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली अंडर 17 इयर्स 69 नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता जो 25 नवंबर से प्रारंभ है। उसमें अपनी जगह सुनिश्चित कर जिले को गौरवान्वित किया है। संघ के महासचिव हिमांशु यादव ने बताया रुद्र प्रताप अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग अभिनव कुशवाहा अंडर 38 किलोग्राम भार वर्ग और शौर्य सिंह अंडर…

