
अवैध पेट्रोल बेचने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,27 हजार रूपये से अधिक की अवैध पेट्रोल जप्त
दतिया। दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार एसडीएम दतिया संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में तहसीलदार दतिया अजय झां, नापतौल निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव द्वारा दतिया शहर में विभिन्न स्थानों, दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री पाई गई। जिन तीन दुकानों से 27 हजार 499…