पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन मुनिश्री विबोधसागर ने समझाया उत्तम मार्दव धर्म
मुरैना ( मनोज जैन नायक) पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन बड़े जैन मंदिर में उत्तम मार्दव धर्म पर व्याख्यान देते हुए जैन संत मुनिश्री विबोधसाग़र जी महाराज ने कहा कि इस संसार में कोई किसी का नहीं हैं, यानिकि कुछ भी किसी का नहीं हैं। फिर काहे का अभिमान, काहे का अहंकार । हे भव्य…

