इटावा-पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एस पी सिटी अभयनाथ तिपाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई वैटक में सिटी मजिस्ट्रेट सिओ सिटी उपस्थित रहे । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा सर्दी कोहरे में आपराधिक घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है इसलिए जिले में रात्रि पुलिस गश्त बढ़ायी जाए । युवा जिला महामंत्री रजीत कुशवाह ने कहा शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाए जाए जिससे राहगीर एवं यात्रियों को एवं रात्रि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को राहत मिल सके । महिला जिला संरक्षक सुशीला राजावत जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाह ने कहा साइबर अपराध साइबर ठगी उद्यमियों और व्यापारियों से हो रही है साइबर अपराध के बारे में प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें तो इससे सतर्कता और बढ़ेगी । बैठक में लल्लू वारसी मोहम्मद उवैश मुसतकीम विजय चौधरी उमेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।
पुलिस गश्त रात्रि मे बढाई जाए,चोरियों पर रोक और ख़ुलासे की माँग

