इटावा- जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अर्चना सिंह को “साइंस बिहाइंड फास्टिंग (व्रत के पीछे का विज्ञान)” विषय पर दिए गए उनके महत्वपूर्ण व्याख्यान के लिए सम्मानित किया गया हैकानपुर डायबिटिक एसोसिएशन (KDACON 2025) के तत्वावधान में कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान व्रत के वैज्ञानिक पहलुओं पर उनके उत्कृष्ट शोध एवं प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा गया। इसी क्रम में उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ. अर्चना सिंह ने अपने व्याख्यान में व्रत का मधुमेह, मेटाबॉलिज्म एवं समग्र स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को वैज्ञानिक तथ्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे चिकित्सा विशेषज्ञों ने अत्यंत उपयोगी बताया।इस उपलब्धि पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) पारितोष शुक्ला ने डॉ. अर्चना सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इसे जिला अस्पताल के लिए गौरव का विषय बताया
इटावा जिला अस्पताल की डॉ. अर्चना सिंह को मिला राष्ट्रीय सम्मान

