भिण्ड 16 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकरी भिण्ड, महा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड, समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया की माह में सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें तीस दिवस खोलकर उन पर पात्र उपभोक्ताओं को वितरण किया जाये। जिले में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर प्रतिमाह कम से कम 85 प्रतिशत वितरण अनिवार्य रूप से करने हेतु एवं कम वितरण करने वाली दुकानों की जॉंच हेतु संबधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एमडीएम, आईसीडीएस एवं केकेवाए योजनाओं का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण समय सीमा में कराये जाने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। जिले में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर वर्तमान में राशन में जुडे एवं नवीन सदस्यों एवं परिवारों की ईकेवायसी समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के स्टॉक सत्यापन के समय स्टॉक में कम पाई गई मात्रा की वसूली की कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया। दुकान पंचायतों में आवेदन कराये जाने हेतु एनआरएलएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से समन्वय करने हेतु समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सीएम हेल्पलाईन पर लंबित समस्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से अनिवार्यतः बात करना एवं अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराये जाने हेतु समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को प्रतिमाह पीडीएस की समीक्षा बैठक के आयोजनों एवं उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण एवं प्रदाय राशन सामग्री के वितरण के सत्यापन हेतु उपभोक्ताओं से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। शासन निर्देशानुसार राशन वितरण नहीं करने वाले, वितरण कार्य में लापरवाही करने वाले एवं सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण न कराने वाले विक्रेताओं को चिन्हित कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण कार्य से पृथक करने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें प्रतिदिन खोलकर पात्र उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाये – कलेक्टर

