इटावा-इटावा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंटकर उन्हें इटावा रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन मुख्य रेलगाड़ियों के ठहराव होने की मांग की है जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके।
सांसद श्री दोहरे ने रेलमंत्री श्री वैष्णव को दिए पत्र में बताया कि इटावा स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री गुजरात, महाराष्ट्र आदि जगह आते जाते है इन प्रदेशों को जाने वाली कई गाड़ियों का ठहराव न होने की वजह से टिकिट कन्फर्म नहीं हो पाती है। उन्होंने मांग की है कि गुवाहाटी एक्सप्रेस 15635 साप्ताहिक, कामख्या एक्सप्रेस 15667 साप्ताहिक, गरबा एक्सप्रेस 12937 साप्ताहिक, अजीमाबाद एक्सप्रेस 12947 साप्ताहिक, पारसनाथ एक्सप्रेस 12941 साप्ताहिक, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12561 का ठहराव होने से क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। विदित हो कि पूर्व में भी सांसद श्री दोहरे द्वारा इटावा औरैया में कई जगह ओवरब्रिज, फुट ब्रिज आदि की मांग की गई थी जिस पर रेलमंत्री श्री वैष्णव ने सकारात्मक रुख अपनाया सांसद क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न मंत्रालयों में जाकर मांग पत्र प्रेषित करते है। सांसद की इस मांग पर लोगों ने सहमति प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
रेल मंत्री से भेंट कर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग-सांसद जितेंद्र दोहरे

