जसंवतनगर मोहल्ला सरायखाम से लापता हुऐ हाफिज रजा
इटावा- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सरायखाम निवासी फरदीन पुत्र जफरउद्दीन ने बताया कि मरा छोटा भाई हाफिज रजा उम्र 18 साल 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है जो अभी तक घर लौटकर नहीं आया है। उक्त संबंध मेंं जसवंतनगर कोतवाली में तहरीर दे दी गई…

